पिथौरागढ़। जनपद के डीडीहाट में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव – उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर 2047 समारोह के रूप में सफल रुप से संचालित किया गया ।आजादी के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 समारोह जिला प्रशासन, टीएचडीसी इंडिया लि. एवं विद्युत वितरण खंड पिथोरागढ़ के सहयोग से डीडीहाट के विकास खंड सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नुक्कड़ नाटकों का आयोजन एवं बिजली के क्षेत्र पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारत सरकार के 2047 तक बिजली के लक्ष्यों को प्राप्त करने की सरकार की प्रतिबद्धता तथा बिजली के लाभों पर जानकारी ली। इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।समारोह में बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट, बबीता चुफाल, ब्लॉक प्रमुख डीडीहाट, कमला चुफाल नगरपालिका अध्यक्ष डीडीहाट, आर एस गुंजियाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खंड पिथोरागढ़, टीएचडीसी इंडिया लिमटेड के जिला नोडल अधिकारी धाम सिंह पंचपाल व गणेश सिंह नित्वाल अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।