धारचूला। मूसलाधार बारिश से धारचूला के एलधारा में भारी मलबा आ गया। भूस्खलन से मल्ली बाजार के 15 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है।

टनकपुर तवाघाट एनएच के ग्वाल गांव वार्ड के एलधारा में कल रात की भारी बारिस से सुबह 10 बजे तक सड़क बंद रही । प्रशासन के निर्देश के बाद हिलवेज कम्पनी ने मलबा हटाकर दोपहर में यातायात सुचारू कर दिया था। इसके बाद  शाम 5 बजे अचानक ऊपरी पहाड़ी से बड़ा बोल्डर और मलबा आने से सड़क फिर बन्द हो गई। एक बड़ा बोल्डर सड़क में ही लटका हुआ है, जिससे मल्ली बाजार के 15 परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सुरक्षित जगह में  भेज दिया और खतरे को देखते हुए एलधारा के पास बेरियर लगाकर ट्रैफिक को फिलहाल रोक लगा दिया। कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ एलधारा में निगरानी रख रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा और सामाजिक कार्यकर्ता महीराज गर्ब्याल ने  प्रशासन  से  एलधारा की सही तरीके से सुरक्षा कार्य करने की मांग की है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम सही होने पर सड़क खोलने का कार्य किया जाएगा।