धारचूला(पिथौरागढ़)। पॉलीथिन को पूर्ण रुप से बंद करने के लिए उप जिलाधिकारी नंदन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की संयुक्त टीम ने धारचूला नगर की दुकानों में औचक छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों प्रयोग में लाई जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर चालान की कार्रवाई कर कुल 12 व्यापारियों से ₹4800 की जुर्माना राशि भी वसूल की गई।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग करने वालों पर इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने के लिए व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की। इस दौरान तहसीलदार डीके लोहनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीएस बोरा, संदीप बाल्मीकि पटवारी सदर हुकुम सिंह धामी सहित पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।इधर प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी का स्थानीय व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा और महासचिव महेश गर्ब्याल, संयुक्त सचिव अश्विनी नपलच्याल, कोषाध्यक्ष खड़क सिंह दानू, पंकज सूद ने विरोध करते हुए कहा कि जब तक सरकार के द्वारा व्यापारियों को तय मानकों के थैले उपलब्ध नहीं कराए जाते तब तक इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए इस प्रकार की अधूरी तैयारियों से की गई कार्रवाई से पूरा व्यापार प्रभावित हो रहा है। जिससे व्यापारी तथा ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न होने पर मजबूरन व्यापारियों को आंदोलन करना पड़ेगा।