देहरादून। रविवार की सुबह प्रदेश की राजधानी देहरादून में हुई तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में छहलोगों की मौत हो गई।
पहली घटना जीएमएस रोड में शनि मंदिर के पास हुई। एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय रघुवीर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला और बाइक चालक एवं सवार कमला नगर मिजोरम निवासी 22 वर्षीय गौतम चकमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 वर्षीय नियोन चकमा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। गौतम दून कालेज में बीएससी का छात्र जबकि नियोन हिमगिरी कालेज में पढ़ता था। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है। शव दून अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं। दूसरी दुर्घटना में सुबह के समय एक तेज रफ्तार बाइक देहरादून के बल्लीवाला फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को एम्स भेजा गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को 108 के माध्यम से बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट की सूचना मिली। बसंत विहार के थानाध्यक्ष ने टीम को मौके पर भेजा। दुर्घटना में घायल दो युवकों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर धर्मपुर डांडा निवासी 26 वर्षीय विजय सेमवाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बल्लूपुर निवासी समीर गंभीर रूप से घायल है जिसे उपार के लिए एम्स भेज दिया गया है।
एक अन्य हादसे में थाना त्यूणी क्षेत्र में अटाल गांव के समीप सेब से लदा एक पिकप वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में किशोर सिंह चौहान मोरी उत्तरकाशी और पंकज कुमार कालसी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से निकालकर त्यूणी मोर्चरी में भेजा।