देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं में 24 घंटे में दबिश देकर कांस्टेबल सहित दो को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में दीपक शर्मा और कांस्टेबल अंबरीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक से जुटाए गए 35.89 लाख की रकम बरामद की गई है। पेपर लीक मामले में अब तक 1.20 करोड़ कैश का खुलासा हो चुका है।