मेष : कुछ ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आपको किसी अन्य के दबाव में कार्य करना पड़े। व्यवहार में शालीनता बनाए रखनी है रिश्तों में कमजोरी, शरीर में आलस्य तथा थकावट महसूस होगी।

वृष: किसी उत्सव समारोह में विशेष मान सम्मान का लाभ प्राप्त होगा। पुराने तथा कुछ नए लोगों से मिलने का सुखद अवसर मिलेगा, पारिवारिक कार्यों में भी सहभागिता निभाते हुए नजर आ रहे है।

मिथुन : गृह उपयोगी वस्तुओं का संग्रह करेंगे परिवार में आपके सुझाव का सभी के द्वारा पालन किया जा रहा है। सप्ताह में आप सुरक्षित धन का निवेश कर सकते हैं।कर्क: पारिवारिक खुशियों हेतु आप कुछ नया निर्णय ले सकते हैं, जिसमें कई बदलाव होंगे ,गीत संगीत तथा मनोरंजन की ओर भी आपका झुकाव स्पष्ट होगा।

सिंह : आपको आभाष होगा कोई बात आपसे छुपाई जा रही है, जिससे आप भ्रमित तथा परेशान हो सकते हैं । मित्रों के साथ किसी सुखद भ्रमण का आनंद लें जो लाभदायक रहेगा।

कन्या : मन को सुकून देने वाला कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा, जो आपके जीवन में एक नई सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होगा। सुंदर वस्त्र की प्राप्ति के साथ पारिवारिक सहयोग भी हासिल करेंगे।

तुला : कार्य में कुछ परेशानियां आ रही हैं, लेकिन आपका प्रयास रुकना नहीं चाहिए, आप लक्ष्य के करीब हैं। सप्ताह में धन का व्यय अत्यधिक हो सकता है।

वृश्चिक : किसी शुभ कार्य में धन का व्यय कर रहे है तथा आपको आदर तथा सम्मान की प्राप्ति महसूस होगी। कहीं से किसी कार्य पर प्रस्ताव भी मिल सकता है जिसमें आपको स्वयं निर्णय लेना होगा।

धनु : व्यस्त कार्यक्रम रहने से सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, परंतु वस्त्र उपहार तथा धन लाभ के साथ सम्मान भी प्राप्त होगा।

मकर : संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं, परंतु संतान के द्वारा ही आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होने का योग है। दैनिक कार्य में भी आपको सहायता प्राप्त होगी।

कुंभ : छोटे भाइयों, उम्र में छोटे, व्यक्तियों की सहायता आपको प्राप्त होगी। सप्ताह में आपको स्वयं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है। ठंडे जल तथा ठंड से प्रभाव युक्त वस्तुओं का सेवन ना करें साथ ही भावनाओं में नियंत्रण रखें।

मीन : स्वयं के प्रयास से कार्य सफल, किसी बाहरी या अन्य व्यक्ति पर भरोसा करते हुए तथा मिलकर कोई कार्य ना करें । कार्य तथा स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होने पर घर के सदस्यों से कुछ ना छुपाए पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।