पिथौरागढ़। युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर रोक लगाने के उद्देश्य से जनपद में संचालित स्नूकर/ पूल केंद्रों में पिथौरागढ़ पुलिस ने विशेष चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने 03 स्नूकर/पूल संचालकों का चालान किया।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सीओ महेश चंद्र जोशी, विनोद थापा और सुमित पांडेय स्नूकर और पूलों में विशेष चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पहली अगस्त को की गई चेकिंग में तीन पूल/स्नूकर केन्द्रों में अनियमितता पाई गई। इन पूलों के संचालकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।