धारचूला(पिथौरागढ़)। सीडीओ अनुराधा पाल आज धारचूला पहुंची और उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके जायसवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने धारचूला में आपदा से पीड़ित परिवारों से राहत शिविर में मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों को निष्ठा पूर्वक समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में एनआरएलएम के माध्यम से झंडों का वितरण कार्य किया उन्होंने बताया कि अंत्योदय एवं आवास लाभार्थियों को निशुल्क झंडे वितरित किए जाएंगे। बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो चुका है जिनमें मत्स्य पालन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को 10 समितियों तथा सहायक विकास अधिकारी को 10 ग्राम पंचायतों के निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार, दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अधिकारी मौजूद रहे