पिथौरागढ़। कोराना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिथौरागढ़ में दो गर्भवती महिलाएं और एक तीमारदार संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जांच के लिए आई एक गर्भवती महिला और उसके साथ आया तीमारदार संक्रमित मिले थे। इसके बाद बुधवार को भी एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। इस समय जिले में 10 कोरोना संक्रमित हैं।
उत्तराखंड प्रदेश में बुधवार को 309 से अधिक संक्रमण के मामले आए। तीन संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें दो संक्रमितों की ऋषिकेश एम्स जबकि एक की एसटीएच हल्द्वानी में मौत हुई। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है।