पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम के समीप दो लोगों ने एक ठेकेदार को कमरे से बाहर बुलाया और फिर सिर पर बोतल दे मारी। इससे ठेकेदार घायल हो गया। बताया जा रहा है उनमें लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी भवन निर्माण करने वाला ठेकेदार स्टेडियम के पास किराए के मकान में रहता है। बुधवार की शाम को दो लोग उसके कमरे में आए और उसे बाहर बुलाया, जैसे ही वह बाहर आया उसके सिर पर शराब की बोतल दे मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के संबंध में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले बहराइच के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। लेनदेन के विवाद में एक ने ठेकेदार के सिर में बोतल मार दी थी।