पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित होगा। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निर्धन परिवारों को उपहार स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किए जाने हेतु विभिन्न व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में होटल मल्ल पैलेस के स्वामी कृष्णा द्वारा रूपये 25 हजार का चेक एवं होटल श्रेष्ठ के स्वामी राम सिंह द्वारा रुपए 10 हजार नकद राष्ट्रीय ध्वज क्रय हेतु जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को दिये गये।
लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल द्वारा कुल 5 हजार की संख्या में राष्ट्रीय ध्वज जिलाधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा होटल व्यवसायियों एवं लीड बैंक अधिकारी का हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, नोडल धवज व्यवस्था अतुल नैथानी, ललित शौर्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विकास भवन मोहनलाल वर्मा आदि उपस्थित थे।