मुनस्यारी। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी- मिलम सड़क निर्माण के दौरान मल्ला जौहार के नहर देवी के समीप पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से पोकलैंड खाई में गिर गई। इस हादसे में ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दिन में 2 बजे हुई। हादसे में मृत ऑपरेटर का नाम बिज्जू निवासी केरला उम्र 40 वर्ष लगभग बताई जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए मुनस्यारी लाया गया है। हादसे की सूचना मृतक ऑपरेटर के परिजनों को दे दी गई है।