पिथौरागढ़। एक प्राइवेट स्कूल का वैन चालक नशे की हालत में मिला। वह छुट्टी के समय बच्चों को लेने स्कूल जा रहा था। पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पिथौरागढ़ के यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी चिमस्यानौला में चैकिंग कर रहे थे। तभी गलत दिशा में तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से आते हुए वैन को रोका तो चालक नशे में था। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्कूल की वैन का चालक है और अभी वह स्कूल से बच्चों को लाने जा रहा है। पुलिस टीम ने चालक को गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय से मेड‌िकल कराया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद वाहन को सीज किया गया ।  पिथौरागढ़ पुलिस ने समस्त स्कूल प्रबंधकों तथा बस/वैन संचालकों और  अभिभावकों से बच्चों को स्कूल बस या वैन में बैठाने से पहले चालक/ परिचालक के किसी भी प्रकार के नशे में तो नहीं इसकी पुष्टि करने की अपील की है। यदि कोई बस/वैन चालक/ परिचालक नशे में वाहन चलाते हुए पाये गये तो सम्बन्धित संचालकों के विरूद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। आम जनता से ऐसे लोगों की सूचना 112 नंबर पर देने को कहा है।पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।