पिथौरागढ़। स्टंट ड्राइविंग और तेज रफ्तार बाइकर्स पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के साथ सेना पुलिस ने भी सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। पुलिस व सेना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में उल्लंघन करने वाले 106 वाहन चालकों का चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी ने सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से स्टंट ड्राइविंग व तेज रफ्तार बाइकर्स के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 106 वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस के इस अभियान में सेना पुलिस भी सहयोग किया।