पिथौरागढ़। आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पांच अगस्त को शिकायतकर्ता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र- 08 वर्ष के साथ छवि यादव पुत्र भुगोल यादव, निवासी- टकाना, नियर विकास भवन पिथौरागढ़ द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर कोवताली पिथौरागढ़ में धारा- 376 भा.द.वि. व 3/4 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त छवि यादव को रात्रि में ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मेघा शर्मा, एसआई बसंत पंत, कांस्टेबल अजय बोरा, जरनैल सिंह शामिल रहे।