धारचूला(पिथौरागढ़)। 28 जुलाई को टनकपुर तवाघाट एनएच के एलधारा में बारिश के कारण बोल्डर और भारी मलबा आने से बंद सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है। शनिवार शाम 6 बजे सड़क खुल जाने पर सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी। इससे लोगों ने राहत महसूस की है।
फिलहाल अभी भी सड़क में काफी कीचड़ होने के कारण आवाजाही काफी जोखिम भरी है। जिसे देखते हुए कोतवाल कुंवर सिंह रावत अपनी देखरेख में गाड़ियों की आवाजाही करा रहे हैं। उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। एनएच में आवाजाही शुरू कर दी गई है।