धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला नगर की एक परचून की दुकान में घुसकर चोर ने 20 हजार रुपये और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
धारचूला के हाइडिल गेट के पास सुरेंद्र सिंह धामी की परचून की दुकान है। बृहस्पतिवार को वह रात आठ बजे दुकान बंद कर घर गए। रात को एक चोर ने खिड़की से दुकान में घुसकर चोरी कर ली। चोर दुकान से 20 हजार रुपये, डीएल, गाड़ी की आरसी और अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गया। चोरी की घटना का पता शुक्रवार की सुबह चला। चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर शीघ्र चोर को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।