पिथौरागढ़। रविवार को आठूं मेले में झोड़ा-चांचरी की धूम रही। रामलीला मैदान में आठूं खेल के साथ ही हिलजात्रा का मंचन भी किया गया। झोड़ा-चांचरी देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को आठूं मेला कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्रा पंत, भाजपा नेता भूपेश पंत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, पूर्व केएमवीएन अध्यक्ष केदार ‌जोशी थे। लोक कलाकार नारायण सोराड़ी, नवीन भट्ट, माधवी बिष्ट, जानकी रावत, श्वेता बिष्ट, गंगा देवी, राधिका देवी, रेखा वर्मा आदि महिला-पुरुषों ने सिलगड़ी का पाला-चाला, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में और त्यार हाथ में भलो साजिरो लेखिया रुमाल आदि बोलों के साथ झोड़ा चांचरी प्रस्तुत की। इसके अलावा नार्थ राइड पब्लिक स्कूल, ‌चिल्ड्रन नालेज एकेडमी, पीएनएफ स्कूल के बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नवोदय पर्वतीय कला केंद्र के कलाकारों ने हेमराज बिष्ट के निर्देशन में हिलजात्रा और हिरन चितल का मंचन भी किया। दीवान सिंह वल्दिया के संचालन में आठूं मेले के आयोजन में अशोक पाटनी, प्रमोद पाटनी, दीपक नगरकोटी, राकेश साह, नवीन भट्ट, गोविंद बिष्ट, शंकर चंद अ‌ादि सहयोग दे रहे हैं। रामलीला प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा ने सभी का आभार जताया है।