पिथौरागढ़। कर्नल राम दत्त मेमोरियल समिति की ओर से स्व. कर्नल राम दत्त जोशी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया गया। रविवार को समिति की अध्यक्ष दीपा जोशी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पपदेव की वन भूमि में पौधरोपण किया गया है। डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने पीपल का पौध रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि वह समय-समय पौधों की देखभाल करने आते रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौध रोपे गए। इस मौके पर तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त मंजूबाला, प्रो. सरोज वर्मा, रीता कापड़ी, सुशीला नागी, कमला वर्मा, जानकी देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, राजेश्वरी देवी, प्रकाश वर्मा, डॉ. तारासिंह, राम सिंह, बिरेंद्र लाल वर्मा, प्रांतीय मंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि शमशेर महर शामिल रहे।