पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में लोगों से 7.70 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है। चारों को धारा 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 को चिटगल गंगोलीहाट निवासी ललित चंद्र पंत से किसी व्यक्ति ने उनके मोबाइल की वैधता समाप्त होने और सेवाएं जारी रखने के लिए तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल करने को कहा। नंबर पर कॉल करने पर किसी अनजान व्यक्ति ने स्वयं को बीएसएनएल का अधिकारी बताकर उनके खाते से 50हजार रुपये निकाल लिए। दूसरे मामले में जनवरी 2022 को पिथौरागढ़ निवासी राजेंद्र सिंह के खाते से एक अनजान व्यक्ति ने उनसे एसबीएम, स्लाइस एप डाउनलोड कराकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 5.50लाख रुपये निकाल ‌लिए। तीसरे मामले में फरवरी 2022 को जिले के धुर्चू निवासी हिम्मत सिंह ने रुपये एटीएम में फंस जाने के कारण जब एसबीआई कस्टमर केयर में बात की तो उनसे एटीएम नंबर, ओटीपी मांगकर 1.10 लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए। चौथा मामला अप्रैल 2022 का है जिसमें पिथौरागढ़ निवासी अनुष्का महर को फोन पे में ऑफर देने के नाम पर एक क्लिक में उनके खाते से 62हजार रुपये निकाल लिए गए। सभी मामलों में पुलिस ने 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार चारों मामलों में तहरीर के बाद पुलिस टीम गठित कर आ‌रोपी विकास मंडल, नईम अंसारी, मकसूद अंसारी, शिवनात दत्ता को गिरफ्तार किया गया। सभी को नोटिस दिया गया है।