धारचूला(पिथौरागढ़) । बीआरओ ने भैति गाड़ में दो दिन में 100 फुट का बेली ब्रिज बनाकर यातायात सुचारू कर दिया। 31 जुलाई को बादल फटने के कारण तवाघाट सोबला सड़क के भैति गाड़ का जल स्तर बढ़ने से बीआरओ का बेली ब्रिज बह गया था। इससे लोगों को यातायात करने पर काफी दिक्कतें हो रही थी। कुछ दिनों तक भैति गाड़ में कुछ अस्थाई व्यवस्था करके लोग यातायात कर रही थे। बीआरओ के 67 आरसीसी के ओसी मेजर अंकित दत्ता की टीम ने एक हप्ता पूर्व अपरमेंट का कार्य पूरा करने के बाद मंगलवार शाम को अधिकारियों और 25 मजदूरों ने मिलकर कल शाम 100 फिट का बेली ब्रिज मात्र दो दिन तैयार कर दिया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। न्यू सोबला प्रधान अंजू रोकाया और उप प्रधान गजेंद्र रोकाया ने कहा है कि बीआरओ ने इतने कम समय मे ब्रिज तैयार कर लोगो को राहत दी है। इसलिए उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों और कर्मचारियों और प्रशासन का आभार प्रकट किया। ब्रिज बन जाने से तीन दर्जन गांव के ग्रामीणों के साथ साथ सीमा सुरक्षा में लगे जवानों को भी यातायात में राहत मिल रही है। ब्रिज तैयार होने के बाद सर्वप्रथम बीआरओ ने अपने वाहन को ब्रिज पर चलाया उसके बाद अन्य लोगो के वाहनों को अनुमति दी। इस दौरान बीआरओ के एई ए के निराला सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।