पिथौरागढ़। शासन- प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक बेचा जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान स्वयं छापा मारने पहुंचे। इस दौरान एक दुकान के गोदाम से भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। व्यापारी का ₹50000 का चालान किया गया है।
पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद कुछ व्यापारी चोरी-छिपे पन्नियों समेत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के अन्य उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन छापेमारी कर रहा है। मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ नगर की पुराना बाजार स्थित एक दुकान और गोदाम में छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ। जिलाधिकारी ने मौके पर ही व्यापारी का ₹50000 का चालान किया। इसके अलावा टकाना सहित नगर की कुछ अन्य दुकानों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद होने पर व्यापारियों का चालान किया गया। जिलाधिकारी का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।