पिथौरागढ़। उत्तर प्रदेश के बलिया से भटककर एक ‌किशोर पिथौरागढ़ पहुंच गया। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ ने उसका पता लगाकर परिजनों को बुलाया है।
24 अगस्त को पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का कुछ दिनों से बस्ते क्षेत्र में घूम रहा है, जिसके परिजनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा तत्काल बस्ते क्षेत्र में पहुंचकर किशोर से पूछताछ की गई तो वह अपने बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था। टीम ने बालक के सम्बन्ध में जारकारी जुटाई तो पता चला कि वह ग्राम सुल्तानपुर थाना- रसेड़ा जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। टीम द्वारा थाना रसेड़ा व गांव के ग्राम प्रधान की मदद से उससे परिजनों से सम्पर्क किया गया तथा उक्त बालक के बारे में जानकारी की गई। किशोर के पिता बाल चन्द ने उसके भटककर पिथौरागढ़ पहुंचने की बात कही। पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन पिथौरागढ़ के संरक्षण में उक्त बालक की बाल कल्याण समिति (CWC) में काउन्सलिंग कराई गई। किशोर के परिजनों को पिथौरागढ़ बुलाया गया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 प्रभात कुमार, कांस्टेबल दीपक खनका, निर्मल किशोर, राजेश वर्मा, चालक नरेंद्र सिंह शामिल रहे।