पिथौरागढ़। छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में  बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार एनएसयूआई छात्रसंघ चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरकर जीत दर्ज करेगी।

मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर और पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने कहा कि एनएसयूआई ने हमेशा छात्र हितों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।  बैठक में जिलाध्यक्ष एनएसयूआई ऋषभ कल्पासी ने कहा कि चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरकर एनएसयूआई जीत दर्ज करेगी।

बैठक में शुभम बिष्ट, हिमांशु ओझा, सुधीर चौहान, जितेंद्र भंडारी, जैक धामी, आशीष हावर्ड, ज्योति पाठक, राजेश शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश धामी,अंशुराज टम्टा, विपिन कापड़ी, कौशल भट्ट, अनुज चंद्र, अमित भट्ट, तनुज कांडपाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।