पिथौरागढ़। नगर व्यापार मंडल की पहल पर शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक से अतिक्रमण हटा दिया है। अतिक्रमण हटने के बाद गांधी चौक खुला-खुला नजर आया और आवाजाही करने में किसी तरह की असुविधा भी नहीं हुई।
गांधी चौक पर सब्जी बेचने वालों ने अतिक्रमण कर दिया था। यहां तक कि लोगों के चलने के लिए भी स्थान नहीं था। पूरे चौक में धूप-पानी से बचने के लिए त्रिपाल डाल दिए गए थे। इसके चलते महात्मा गांधी की मूर्ति भी नजर नहीं आती थी। शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल ने अतिक्रमण हटाया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत ने कहा कि यह नगर का हृदय स्थल है यहां पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांधी चौक में स्थानीय काश्तकारों को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति दी जाएगी।