धारचूला(पिथौरागढ़)। लोक निर्माण विभाग ने कनज्योति नारायण आश्रम मोटर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया है। सड़क में छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।
तीन दिन पूर्व कनज्योति नारायण आश्रम सड़क अचानक 25 मीटर सड़क ध्वस्त हो गयी थी जिससे चौदास घाटी के 14 गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था। सड़क ध्वस्त होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने मशीन और मजदूरों की मदद से शुक्रवार 5 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क खोल दी। जिसके बाद आवाजाही शुरू होने से लोगो को काफी राहत मिली।
विभाग के एई जीसी भट्ट ने बताया कि मोके में जेई अंकित सिंह और 15 मजदूरों की की मदद से तीनो दिनों से दिनरात कर ऊपर की ओर की चट्टान को काटकर सड़क खोल दी है। तीन से चार दिनों में बड़े वाहनों के लिए भी सड़क खोल दी जाएगी।
बीडीसी मेम्बर मुक्ता ह्यंकी और सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश होतियाल ने विभाग ने शीघ्र सड़क खोलकर लोगो को राहत देने के आभार जताया है।