पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की जांच के लिए चल रहे सभासदों का धरना प्रदर्शन नगरपालिका परिसर में 34वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। धरना दे रहे सभासदों ने कहा कि निर्माण कार्यों की जांच की मांग के लिए वह धरना दे रहे हैं, लेकिन पालिका उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। धरने में सभासद किशन खड़ायत, पवन स‌िंह माहरा, रविंद्र स‌िंह बिष्ट, कमल कुमार पांडेय, नीरज कुमार, सरस्वती मखाैलिया, भावना नगरकोटी, पूर्व सभासद चंद्रशेखर, चचंल सिंह आदि शामिल रहे।