पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शनिवार को लेलू स्पोर्टस कॉलेज में निर्माणाधीन नेशनल गेम हॉल एवं मल्टीपरपज हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम एवं उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नेशनल गेम हॉल एवं मल्टीपरपज हॉल निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने लेलू स्पोर्ट कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्माण कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने नेशनल गेम हॉल के निरीक्षण के दौरान संबंधित हॉल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण को लेकर चर्चा की। उन्होंने नेशनल गेम हॉल के समीप वीवीआईपी कार पार्किग निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल की सेंट्रल एंट्री बड़ी होनी चाहिए।उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से निर्माणाधीन नेशनल गेम हाल के पीछे स्थित चट्टान का भू-वैज्ञानिक सर्वे करवाए जाने के भी निर्देश दिए।
निर्माणाधीन मल्टीपरपज हॉल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मल्टीपरपज हॉल में बनाई जा रही बीच की गैलरी को हॉल के पीछे की ओर बनाया जाय। मल्टीपरपज हॉल के समीप भी वाहन पार्किंग निर्माण के लिए स्टीमेट बनाया जाए। एडमिन ब्लॉक को जाने वाली रोड से बहुउद्देशीय हाल तक पहाड़ी स्टाइल में सीढ़ियां बनाई जाए। जिलाधिकारी ने मल्टीपरपज हॉल के पीछे स्थित चट्टान का भी भू-वैज्ञानिक सर्वे कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, लेलू स्पोर्ट कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।