पिथौरागढ़। नाचनी क्षेत्र के गांव डोर की 42 वर्षीय महिला लछिमा देवी पत्नी भवान राम की भी मवेशियों के चारा लेने रूईसपाटा के जंगल मे फिसलकर मौत हो गयी है।
ग्राम प्रधान कुँवर सिंह राणा ने बताया,शुक्रवार दिन दो बजे महिला की गिरने की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे। उसे 108 से गम्भीर अवस्था में तेजम चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया। हायर सेंटर पिथौरागढ़ ले जाते समय, मुवानी में तवियत अधिक बिगड़ने पर मुवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की गई तो चिकित्सक ने मृत घोषत कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना थाना नाचनी को दी। थानाध्यक्ष चन्दन सिंह की टीम ने तेजम चिकित्सालय में शव का पंचनामा भरा। शनिवार को पिथौरागढ़ से आई चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया। राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र सौंन ने मौके पर जाकर घटना स्थल को चिन्हित कर मुवाबजे की कारवाही शुरू कर दी है। प्रधान ने बताया मृतका बीपीएल परिवार की कमाऊ मुखिया थी। दो लड़के,हरीश और पंकज बेरोजगार है । परिवार की हालत दयनीय है। मृतका के पति भवान राम ने सरकार, प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।