धारचूला(पिथौरागढ़)। आदि कैलाश मोटर मार्ग में नाबी-कुटी के बीच स्थित 180 फीट लंबा वेली ब्रिज बीआरओ का वाहन गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया।
रविवार शाम नहल गाड़ में 180 फुट लम्बे वेली ब्रिज में बीआरओ का खाली वाहन जा रहा था। वाहन जब बीच पुल में पहुंचा तो अचानक पुल ध्वस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुल के ध्वस्त होने से भारत के अंतिम गांव कुटी तथा सेना की अग्रिम चौकियों का यातायात सम्पर्क कट गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल हरीश कोटनाला ने बताया कि शुरुआती तौर पर बारिश के कारण सपोर्ट अनस्टेबल होने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि यातायात को सुचारू करने के लिए कार्य किया जा रहा है। धारचूला के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि बीआरओ के अधिकारियों को जांच रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा बताया गया है कि सोमवार शाम तक यातायात को वैकल्पिक तौर पर सुचारू कर दिया जाएगा।