पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगरपालिका सभागार में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राधा चौहान जिलाध्यक्ष चुनी गईं।
सोमवार को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। राधा चौहान को जिलाध्यक्ष, मीरा मेहता को उपाध्यक्ष, संगीता कोहली को जिला मंत्री, अनिता भट्ट को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। सभी पदाधिकारियों को संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष कैलाश पंत ने शपथ दिलाई। कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी विनोद खोलिया, कैलाश पंत, प्रदीप भट्ट, सुनील नाथ की देखरेख में हुआ। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मोहनी, रक्षा मेहरा, अनिता चंद, मुन्नी खनका, तारा महर आदि शामिल रहे।