बागेश्वर। नगर के मीट विक्रेता की पहाड़ी से गिरे मलबे में दबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।मंडलसेरा के पीपलचौक निवासी मीट विक्रेता सलीम अहमद (57) पुत्र अजीज अहमद मंगलवार की सुबह निजी कार्य से अमतौड़ा की ओर जा रहे थे। थुनाई-मिहिनिया मार्ग में उनका वाहन कीचड़ में फस गया। वह वाहन को निकालने की कोशिश करने लगे तभी अचानक पहाड़ी से मलबा भरभराकर गिरने लगा और वह भारी मात्रा में गिरे मलबे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने मलबे से बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।