रुद्रपुर। उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग बेहोश होने लगे। सूचना के बाद एसएसपी, एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 34 लोग बेहोश हो चुके हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 32 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अस्पताल पहुंचकर सभी का हालचाल जाना। जिस सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ था उसका रिसाव बंद करने के बाद कबाड़ी की दुकान को सील कर दिया है। इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

