देहरादून। देहरादून के रानीपोखरी में एक युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।आरोपी दिन भर पूजा पाठ में लगा रहता था पत्नी द्वारा नाश्ता बनाने के लिए मदद मांगी गई तो आरोपी ने गुस्से में आकर परिवार के पांच सदस्यों का गला रेत दिया। मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के का निवासी शांति नगर में रहता था। आरोप है कि सोमवार की सुबह उसने अपनी तीन मासूम पुत्रियों अपर्णा उम्र 13 वर्ष, अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष और स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष,माता बीतन देवी उम्र 75 वर्ष, पत्नी नीतू देवी उम्र 36 वर्ष को चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पूजा पाठ करता था और शांत ही रहता था। एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।