रुद्रपुर। रविवार को रुद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।मिली जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म के बसगर ग्रामसभा निवासी 50 से आधी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर उत्तमनगर स्थित गुरुद्वारे में दर्शन को जा रहे थे। सिरसा चौकी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। सड़क हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं की चीख-पुकार मच गई थी। सड़क हादसे के तुरंत बाद ही लोग दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद को दौड़ पड़े। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इधर पुलिस प्रशासन हादसे की जांच में जुट गया है।