रुद्रपुर। शनिवार की रात सिडकुल में बिस्कुट बनाने वाली ब्रिटानिया कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि रविवार की सुबह तक भी धुंआ उठता रहा।
शानिवार की देर रात 2 बजे अचानक ब्रिटानिया कंपनी के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों की भी भारी भीड़ जुट गई। घंटों तक काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम और प्रशासनिक भवन पूरी तरह से जल गया। आग इतनी भीषण थी कि कंपनी के गोदाम से सुबह भी धुआं उठता रहा। अग्निकांड की सूचना पर उधमसिंहनगर के डीएम, एसपी और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान का अंदेशा है।