पिथौरागढ़। 05 सितम्बर 2022 शिक्षक दिवस के अवसर पर देव सिंह राजकीय इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़ के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ दीप प्रजज्वलित कर  विधायक पिथौरागढ़ मूयख महर द्वारा किया गया।
          इस अवसर पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समेत मंचासीन अतिथियों का बैच अंलकरण कर स्वागत किया गया व जीजीआईसी एवं देवसिंह विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान देव सिंह राजकीय इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ अशोक पंत ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों, अतिथियों आदि को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गयी व शिक्षा को बेहतर बनाये जाने हेतु अपने विचार सांझा किए गये।
     कार्यक्रम में मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक जुकरिया द्वारा मुख्य अतिथियों समेत जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व जनपद के 20 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी व अध्यक्ष नगरपालिका राजेन्द्र रावत द्वारा सम्मानित करने के साथ ही पं0 दीनदयाल सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत जनपद के 06 उत्कृृष्ठ परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया जिनमें इण्टरमीडिएण्ट स्तर पर विकासखंड डीडीहाट के ग्लोरियल इण्टर काॅलेज डीडीहाट, साधान इण्टर काॅलेज बेरीनाग को व हाईस्कूल स्तर पर ग्लोरियल इण्टर काॅलेज डीडीहाट,के0एम0एस0बी0हिमालया इण्टर काॅलेज चैकोड़ी बेरीनाग, आर्मी स्कूल धारचूला एवं शिखर आई0सी0डीडीहाट को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विधायक मयूख महर ने सर्वप्रथम उपस्थित समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षकों द्वारा प्राथमिक पाठशाओं में किस प्रकार से बच्चों की बढ़ोतरी की जाय इस हेतु कार्य करने हेतु अपने विचार रखे गये। उन्होंने गुरना प्राथमिक पाठशाला को आदर्श पाठशाला बताते हुए कहा कि गुरना पाठशाला की तर्ज पर जनपद के अन्य प्राथामिक विद्यालयों में भी कार्य हो तांकि सरकारी विद्यालयों की ओर अभिभावकों की रूचि बढे जिससे वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने हेतु भर्ती कर सके। इसके अतिरिक्त मा0 विधायक द्वारा देव सिंह इण्टर काॅलेज के समस्त स्टाॅफ आदि का धन्यवाद अर्पित किया गया व देव सिंह इण्टर काॅलेज हेतु अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज देव सिंह डा0 आशोक पंत को विशेष बधाई दी गयी व सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डाॅ आशीष चौहान ने उपस्थित समस्त अतिथियों, शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गयी अपने विचार व्यक्त किये गये। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जनपद के सरकारी विद्यालयों में छात्र-संख्या बढ़े इस हेतु योजना बनाकर कार्य करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिले इस हेतु कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये।
   कार्यक्रम में अध्यक्ष नगरपालिका राजेन्द्र रावत, शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि गोविन्द महर समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।                    


                                                  जिला सूचना अधिकारी,
                                                         पिथौरागढ़।