पिथौरागढ़। नगरपालिका द्वारा पूरे नगर अन्तर्गत नियमित सफाई की जा रही है। किन्तु लोक निर्माण विभाग, ग्रेफ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों में जगह-जगह काफी मात्रा में मलवा एकत्र होने, सड़कों के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण सफाई व्यवस्था में लगे पर्यावरण मित्रों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और जनहित भी प्रभावित हो रहा है।
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत का कहना है कि नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ द्वारा जनहित में पूरे नगर अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान दिनांक 08 सितम्बर, 2022 से चलाया जा रहा है। इससे पूर्व उक्त विभाग अपने-अपने सड़कों से मलवा हटाना सुनिश्चित कर लें, यदि कोई अधिकारी जनहित के कार्य में लापरवाही करते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा।
पालिकाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा अपने घरों, बारात घर, होटल, मांस विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा खुले में जगह-जगह कूड़ा फेंककर गंदगी की जा रही है। जो कूड़ा प्रबन्धन नियमावली 2016 का उलंघन है। पिथौरागढ़ नगर को साफ-स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। खुले में कूड़ा फेंकना, प्रतिबन्धित पॉलीथीन का प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का कूड़ा कूड़ेदान में डालने या पालिका कूड़ा वाहन को ही कूड़ा देकर नगरपालिका का सहयोग करने की अपील की है।