अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में लगभग दो सप्ताह से लापता चल रहे पीआरडी जवान का बुधवार को संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।भनोली तहसील में कार्यरत ग्राम ग्राम लधौली, सुआखान, दन्या निवासी पीआरडी जवान विनोद कुमार पुत्र नाथू राम बीते 9 सितंबर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब विनोद का कुछ पता नही चल पाया तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।बुधवार को दन्या थाना क्षेत्र अतंर्गत रतेडी गधेरे में पीआरडी जवान का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।