पिथौरागढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती जनपद भर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण करने के साथ ही महात्मा गांधी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जनपद के प्रत्येक विकासखंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान थल में आयोजित हुआ, जहां पर प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, परिवहन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चन्दन रामदास की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रभारी मंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को अहिंसा एवं शांति तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने संबंधी शपथ दिलाई गई। प्रभारी मंत्री द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को किटों का वितरण एवं उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज देश को अहिंसा के बल पर आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन है। इसी के साथ उत्तराखंड राज्य के निर्माण की मांग करने वाले मुजफ्फरनगर कांड की वर्षी भी है। प्रभारी मंत्री ने राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए जनता से कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही हम राज्य में सरकार बना पाए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम पूरे प्रदेश के विकास का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुझे विभिन्न विभागों का प्रभार सौंपने के साथ ही जनपद पिथौरागढ़ का प्रभार भी सौंपा गया है। जनपद के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे द्वारा बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होकर जन शिकायतों को सुना जा रहा है। मेरे द्वारा जनता का विश्वास जीतने एवं जनता के हित के लिए जो भी संभव हो सकेगा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के साथ ही सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों को जनपद में गुणवत्तायुक्त सड़कों का निर्माण करने के निर्देश दिए। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्दैश दिये।वहीं उद्योग विभाग को ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए ताकि लोग अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने रामलीला मैदान थल को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए भी जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा एवं सूचना विभाग में पंजीकृत संस्कृति दल द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि पर नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गयी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर कृषि, उद्यान, चिकित्सा, पशुपालन, राजस्व, ग्राम्य विकास,उद्योग,समाज कल्याण, ङेरी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया।आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 113 लोगों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण, एलोपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण के साथ ही 7 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन भरा गया। उद्यान विभाग द्वारा सब्सिडी पर 45 लोगों को बीज, कृषि यंत्र एवं दवा वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा भी सब्सिडी पर 45 लोगों को कृषि यंत्र एवं रसायन का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 47 लोगों को पशु दवा का निशुल्क वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा एक आय प्रमाण पत्र का आवेदन भरा गया। शिविर में कुल 10 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर विधायक गंगोलीहाट फकीर राम, नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट कमला चुफाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पीजीडीआरडी आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे।