हल्द्वानी। लालकुआं में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गयी। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना हल्दूचौड़ हनुमान मंदिर के पास की है। रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी (42) निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड़ अपने भाई पंकज जोशी पुत्र स्व. ईश्वर दत्त जोशी (34) निवासी खैरनी, सिमलाकोट, पाटी चंपावत किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकले थे। हल्दूचौड़ हुनमान मंदिर के पास तेज रफ्तार में आई पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी रेखा जोशी छिटककर सड़क पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहे पंकज जोशी भी इस हादसे में पिकअप से टक्कर लगने पर कुछ दूर घिसटते चले गए, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने भीषण दुर्घटना देख तुरंत पुलिस को फोन किया और जख्मी पंकज को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान पंकज ने दम तोड़ दिया।