बागेश्वर। पुलिस लाइन मालता के समीप ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। हादसा रात को ढाई बजे हुआ। सभी रामलीला देखकर घर लौट रहे थे।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने डीसीआर के हवाले से बताया है कि ऑल्टो कार संख्या यूके 02ए 3030 में चार लोग सवार होकर जा रहे थे, पुलिस लाइन के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सिमतोली निवासी विजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 30 साल, रोहित पुत्र श्री भूपाल सिह उम्र 20 साल और सुनील सिह पुत्र श्री सरेश सिह उम्र 21 साल की मौत हो गई। हादसे में मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 साल घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि था युवक रामलीला देखकर घर लौट रहे थे।