पिथौरागढ़। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, भारत सरकार के तत्वावधान में परिषद् द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा. हेमन्त कुमार जोशी ने स्थानीय मानस कालेज आफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट का निरीक्षण कर स्वच्छता, पेयजल, कूड़ा निस्तारण के निर्धारित मानकों पर गहनता से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कालेज की स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, कूड़ा निस्तारण एवं सौन्दर्यीकरण पर संतोष व्यक्त किया गया।
उनके द्वारा इस दौरान विद्यार्थियों एवं प्रोफेसर्स के साथ एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कालेज के निदेशक देवाशीष पन्त द्वारा डा. जोशी का स्वागत किया गया। इस दौरान कालेज के चेयरमैन डा. अशोक पन्त, विभागाध्यक्ष अंशुल पन्त, मैनेजर एच आर योगेश भट्ट उपस्थित थे ।