पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने शनिवार 8अक्तूबर को भी विद्यालयों में अवकाश घो‌षित कर दिया है। जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की ओर से अवकाश की घोषणा करते हुए कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 8 अक्तूबर को भी कक्षा एक से 12वीं तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। सभी शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।

पिथौरागढ़ जिले में बृहस्पतिवार की रात से मूसलाधार बारिश जारी है। शुक्रवार को दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा। दिल्ली बैंड में मलबा आने से सुबह पिथौरागढ़ – घाट सड़क में यातायात बंद रहा। 9:30 बजे मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू हुआ। मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर हिमपात से ठंड भी बढ़ गई है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े निकालने पड़े।