पिथौरागढ़। ततैयों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बड़ाबे निवासी ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीण की शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हुई। ततैयों के हमले में ग्रामीण की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
बड़ाबे के सुअरखोला गांव निवासी राजेंद्र सिंह पर बृहस्पतिवार को ततैयों के झुंड हमला कर दिया था। ततैयों के झुंड ने ग्रामीण पर उस समय हमला किया जब वह जंगल से बकरियों को चराकर लौट रहा था। ग्रामीण राजेंद्र सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उसका उपचार किया गया लेकिन शुक्रवार की सुबह राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार ततैयों के हमले में उसके पूरे शरीर में जहर फैल चुका था। इसके चलते उसे बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि ततैयों के छत्ते और लगातार लोगों और मवेशियों पर हो रहे हमलों की जानकारी दी गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।