पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के चलते पिथौरागढ़ घाट मोटर मार्ग में दिल्ली बैंड में मलबा आ गया है। इससे यातायात बंद है। एनएच में वाहन फंसे हुए हैं। पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क खोलने के कार्य में भी व्यवधान पैदा हो रहा है। घाट चौकी पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं।

बृहस्पतिवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। लगातार हो रही बारिश के कारण पिथौरागढ़ घाट नेशनल हाईवे में दिल्ली बैंड इसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से हादसे की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियातन पिथौरागढ़ से जाने वाले वाहनों को ऐंचोली में रोका है जबकि मैदानी क्षेत्रों से आने वाले वाहन घाट में रोके गए हैं। एनएच ने सड़क खोलने के लिए दो मशीनें मौके पर तैनात की हैं।

घाट पुलिस चौकी के जवान मौके पर तैनात हैं। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से खतरों को देखते हुए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार सचेत किया जा रहा है। सड़क की स्थिति के मद्देनजर पुलिस द्वारा हालात सामान्य होने तक लोगों से यात्रा न करने का अनुरोध किया जा रहा है।