धारचूला/पिथौरागढ़। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। व्यास दारमा घाटियों के गांवों में जमकर बर्फबारी हुई है। चीन सीमा के निकट स्थित दोनों घाटियों की अंतिम चौकियों में चार फुट तक हिमपात हुआ है।

दारमा में अंतिम चौकी दावे 17500 फुट तथा व्यास घाटी के अंतिम चौकी  वेलिसया 16 हजार फुट ,ज्योलीकांग 14 हजार फुट तथा लिपुलेख 17000 फुट में इस सीजन में पांचवी बर्फबारी है। यहां 4 फुट से अधिक तथा कालापानी में 2 फुट हिमपात हुआ है। बुदि,गुंजी,नाबी,रोगकोंग,नप्लचु में दूसरी बार 5 से 6 इंच तथा कुटी में एक फुट बर्फबारी हुई। चीन सीमा पर भारत के अंतिम चौकियों में तापमान तीन  डिग्री तक पहुंचने से ठंड भी काफी बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड के बीच सुरक्षा बलों के जवान सीमा पर मुश्तैदी के साथ तैनात हैं।
दारमा घाटी के दुग्तु,सोन,फ़िल्म,दातु,गो,फिलम,बोन,सेला,बालिंग,ढाकर, तिदांग, मार्छाल और सीपू आदि गांवों में लगभग एक फुट  तक सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। रोंकांग प्रधान अंजू रोंकली ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश से काफी ठंड बढ़ चुकी है। जिसके कारण लोग ना खेती करने जा पाए ना ही लोग सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए जा पा रहे है। दांतु के सरपंच रघुवीर दताल ने बताया कि लगातार बारिश और बर्फबारी ठंड बढ़ने से लोगों के साथ ही मवेशियों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। मुनस्यारी की पंचाचूली और हंसलिंग सहित अन्य चोटियों में हिमपात से पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।