धारचूला/पिथौरागढ़। आठ सूत्री मांगों के लिए राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के छात्रों का क्रमिक अनशन नौवें दिन जारी रहा। छात्रों ने कहा क‌ि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

रविवार को भारी बारिश के बाद बावजूद भी छात्र संघ अध्यक्ष सागर बिष्ट, अभाविप कॉलेज अध्यक्ष शशांक ऐरी, नगर उपाध्यक्ष लोकेश, मीडिया प्रभारी प्रकाश बिष्ट, छात्र धर्मेंद्र क्रमिक अनशन पर बैठे। सभी ने महाविद्यालय से लगी रेडक्रॉस की 52 नाली और वन पंचायत की 15 नाली भूमि महाविद्यालय को हस्तांतरित करने, खाली पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति, महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने, महाविद्यालय में नये विषयों को मान्यता देने, प्रयोगशाला में लैब सहायक के पद स्वीकृत करने, स्नातक स्तर पर गृहविज्ञान, संगीत सहित शारीरिक विषयों की स्वीकृति, पुस्तकालय में लाइब्रेरियन पद की स्वीकृति मांग की। उन्होंने कहा क‌ि शासन प्रशासन उनकी मांगों को हल्के में ले रहा है। यदि उपेक्षा इसी तरह जारी रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।