पिथौरागढ़। खराब मौसम को देखते हुए कुछ अराजक तत्वों ने पिथौरागढ़ जिले में 10 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश का फर्जी पत्र वायरल कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
नौ अक्टूबर को कुछ अराजक तत्वों ने 10 अक्टूबर को खराब मौसम के दृष्टिगत एडीएम का हस्ताक्षर युक्त स्कूलों में अवकाश का फर्जी पत्र वायरल कर दिया था। जबकि जिला प्रशासन की ओर से 10 अक्टूबर को कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र जारी करने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।