पिथौरागढ़। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की 21 सड़कों में मलबा आ गया। पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग में दिल्ली बैंड में मलबा आने से पूरे दिन यातायात ठप रहा। थल-मुनस्यारी सड़क में भी रुक-रुककर मलबा गिरता रहा।
पिथौरागढ़ की ओर आ रहे वाहन घाट पुल पर ही फंसे रहे। इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पिथौरागढ़-थल- सेराघाट सड़क में भी मलबा आने से हल्द्वानी के लिए आवाजाही कर रहे यात्री परेशान रहे। मोटर मार्ग बंद होने से जिले में टनकपुर रूट से सब्जी, दूध सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बंद होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

